रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का इलाज अब निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा। राज्य शासन ने इस आशय का आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन निजी अस्पतालों को इसकी अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि यहां इलाज कराने वाले मरीजों को इलाज का खर्च स्वयं ही वाहन करना पड़ेगा। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आयी है कि कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार ने कोई फीस तय की है या फिर अस्पताल अपनी मर्जी के अनुरूप कोरोना का का खर्च लेंगे।
पिछले 10 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला जिस तरह से सामने आ रहा है। उसे देखकर सरकारी अस्पताल में जगह की कमी महसूस हो रही है। जिसके चलते सरकार ने ये आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार अब बालको मेडिकल सेंटर, एनएचएमएमआई और अपोलो बिलासपुर में कोरोना मरीजों का उपचार हो सकेग। इन अस्पतालों को शासन ने मंजूरी दी है।