कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग ने राज्य के औद्योगिक संस्थानों से आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), कोरबा तथा जिंदल स्टील एण्ड पाॅवर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा 1000- 1000 पीपीई (Personal protective equipment) किट उपलब्ध कराया गया है। बालको ने 1000 पीपीई किट देने के अलावा 500 एमएल मात्रा वाला 500 नग सेनेटाइजर तथा 5000 नगर सर्जिकल मास्क भी प्रदान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी सराहना की है।