कोरबा (आईपी न्यूज)। एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशाप में संडे डयूटी बंद किए जाने को लेकर बिलासपुर सांसद अरूण साव ने सीएमडी को पत्र लिखा था, लेकिन प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सांसद श्री साव से एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल कोरबा प्रबंधन द्वारा सेंट्रल वर्कशाप में संडे डयूटी बंद किए जाने को लेकर मुलाकात की थी। 13 नवम्बर को एसईसीएल सीएमडी, बिलासपुर को लिखे पत्र में रविवारीय डयूटी पुनः प्रारंभ करने कहा गया था। सांसद ने संडे डयूटी बंद कर अन्य सुविधाओं से कर्मियों को वंचित कर सेंट्रल वर्कशाप के अधिकारियों को परफार्मेंस रिलेटेड पे पीआरपी के रूप में लाखों का भुगतारन किए जाने को अनुचित बताया है।
श्रमिक संगठनों से चर्चा किए बगैर प्रबंधन ने लिया निर्णय
गुरुवार को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के महामंत्री हरिद्वार सिंह ने सीएमडी को इस संदर्भ में पत्र लिखकर संडे डयूटी को प्रारंभ करने की मांग रखी है। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में इसको लेकर प्रबंधन से चर्चा हुई थी तब संडे डयूटी जारी रखने की बात कही गई थी। कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने कहा कि श्रमिक संगठनों से चर्चा किए बगैर संडे डयूटी बंद किया जाना उचित नहीं है। श्री पांडेय ने भी एसईसीएल सीएमडी को पत्र लिखा है।