बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और तकनीकी जगत की प्रमुख हस्ती बिल गेट्स ने वित्तीय समावेश और नवाचार संबंधी नीतियों के लिए भारत की सराहना की है। सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में श्री गेट्स ने यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस-यूपीआई और आधार जैसे भारत के डिजिटल प्लेटफार्म की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से गरीबों तक पैसा भेजने की लागत अत्यधिक कम हुई है। श्री गेट्स ने कहा कि नीतियां लागू करने के भारत के दृष्टिकोण के आधार पर उनका फिलैनथ्रोपिक फाउंडेशन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इससे आधार और यूपीआई जैसे कार्यक्रम लागू करने के लिए अन्य देशों को फायदा होगा।