पटना. अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को झटका देने के बाद बीजेपी ने बिहार में भी नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को बीजेपी में प्रवेश करा दिया गया है. जबकि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार है. इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. संजय पासवान ने अपने बयान में बिहार सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बीते शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया. संजय पासवान ने बयान में सीएम नीतीश को गृह विभाग को किसी और को सौंपने के लिए कहा. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश के पास गृह, सामान्य प्रशासन, सतर्कता और सामान्य प्रशासन विभागों का प्रभार है.
संजय पासवान ने कहा कि ‘नीतीश कुमार बहुत सारे कामों से बोझिल हैं. उन्हें गृह विभाग किसी और को दे देना चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें यह मंत्रालय भाजपा को सौंप देना चाहिए. कुछ अन्य जदयू नेता को पदभार संभालने दें.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी मांग कानून और व्यवस्था के मुद्दे के कारण है. पासवान ने कहा, ‘हां. कानून और व्यवस्था बिगड़ने के मामले पर प्रभावी तरीके से काम करने की जरूरत है. पिछले दो हफ्तों में राज्य में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. छह विधायकों के भाजपा में चले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पासवान ने कहा, “हमारे पास इस पर कहने के लिए कुछ भी नहीं है.”