कोरबा (IP News). भारतीय मजूदर संघ द्वारा देशभर के विभिन्न सेक्टर्स में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह का आयोजन किया गया। इसी के तहत गुरुवार को एसईसीएल दीपका क्षेत्र में गेट मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान कमर्शियल माइनिंग की जोरदार मुखालफत की गई। बीएमएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी लक्ष्मण चन्द्रा ने कहा कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन के बीच केन्द्र सरकार ने कई मजूदर विरोधी निर्णय लिए हैं। इनमें एक कोल सेक्टर के निजीकरण की तरफ कदम बढ़ाने वाला फैसला भी है। कमर्शियल माइनिंग के इस फैसले का पूरे कोयला उद्योग में जोरदार विरोध हो रहा है। इस निर्णय के खिलाफ 2 से 4 जुलाई तक कोयला उद्योग में हड़ताल भी की गई। मजदूर विरोधी निर्णयों को देखते हुए बीएमएस ने सरकार जगाओ अभियान चलाया। बीएमएस की इस गेट मीटिंग की खास बात यह रही कि इसमें अन्य संगठनों के लोगों ने भी भागीदारी की।

  • Website Designing