पाथाखेड़ा (IP News). कोयला उद्योग में प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर डब्ल्यूसीएल के पाथाखेड़ा क्षेत्र के पांचो श्रम संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कन्हान वैली क्लब डूंगरिया में आयोजित हुआ। सम्मेलन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे, राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष एवं विधायक सोहन बाल्मिक, एचएमएस के उपाध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, एटक वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रामकैरा यादव, सीटू के वेलफेयर बोर्ड सदस्य कामेश्वर राय और प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान उपस्थित हुए।
सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश चतुर्वेदी ने ेकी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमर्शियल माइनिंग रूपी अश्वमेघ के घोड़े को संयुक्त मोर्चा द्वारा रोकने का आह्वान किया गया। इंटक के अध्यक्ष सोहनलाल बाल्मिक ने कामगारों से हड़ताल में शामिल होकर राष्ट्रीयकरण को बचाने की अपील की। राजेश सूर्यवंशी रामकैरा यादव ने भी 2 जुलाई से कमर्शियल माइनिंग और चार अन्य मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
सीटू के कामेश्वर राय और प्रमोद प्रधान प्रदेश महासचिव ने प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों का सस्पेंशन और कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ सभी मजदूर संगठनों को एक मंच पर आने के लिए धन्यवाद दिया और कामगारों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। सम्मेलन को सीटू के अमरनाथ सिंह, इंटक के दीनानाथ यादव, बीएमएस के विजेंद्र सिंह, संजय सिंह, एटक के श्रीकांत दयाशंकर सिंह, एचएमएस के मनोज ठग ने भी संबोधित किया। संचालन भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री कुंवर सिंह और आभार प्रदर्शन इंटक के भरत सिंह द्वारा किया गया।