रायपुर (IP News).  रविवार को भारतीय मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। शिव कुमार कश्यप को अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है। रायपुर के नरोत्तम धृतलहरे नए महामंत्री बनाए गए हैं। जबकि महामंत्री की जवाबदारी संभाल रहे राधेश्याम जायसवाल कार्यसमिति सदस्य के साथ ही राज्य के पब्लिक एवं निजी के सेक्टर के प्रभारी होंगे।

7वें त्रैवाषिक अधिवेशन में 13 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें प्रमुख प्रस्ताव पब्लिक सेक्टर्स का विनिवेश- निजीकरण का विरोध है। इसी के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करना, सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी, सीमेंट कारखानों के मजदूरों का वेज सहित कुल 13 प्रस्ताव अधिवेशन में लाए गए।

इसके पूर्व अधिवेशन में श्रम कल्याण केन्द्र के पूर्व सदस्य योगेश दत्त शर्मा ने चार नए लेबर कोड की विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन ने संगनाठत्मक विषयों पर चर्चा की। रायपुर में आयोजित हुए दो दिवसीय अधिवश में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगणों ने उपस्थित दर्ज कराई।

 

  • Website Designing