मुंबई। कोरोना वायरस बॉलिवुड में भी अब तेजी से पैर पसार रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर यह जानकारी फैन्स को दी है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू, भाई की पत्नी और अनुपम की भतीजी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अनुपम की मां को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्य इस समय होम क्वॉरेंटीन में हैं। देखें, अनुपम का वीडियो:
This is to inform all that my mother Dulari is found Covid + (Mildly). We have admitted her into Kokilaben Hospital. My brother, bhabhi & niece inspite of being careful have also tested mildly positive.I got myself tested as well & I have tested negative. @mybmc is informed.!🙏 pic.twitter.com/EpjDIALft2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 12, 2020