नई दिल्ली (IP News). केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम- 2020 में 99.23 प्रतिशत सफलता दर प्राप्त की है, जबकि सीबीएसई का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 है। सभी श्रेणी के संस्थानों के बीच एक बार फिर केवीएस लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर रहा है।

केवीएस परिणाम के मुख्य बिंदु:

  • केवीएस की ओर से शामिल हुए कुल छात्र: 94,498
  • उत्तीर्ण हुए कुल छात्र: 93,774
  • उतीर्ण छात्रों का कुल प्रतिशत: 99.23
  • उत्तीर्ण हुए कुल लड़कों की संख्या: 50,591
  • उत्तीर्ण हुई कुल लड़कियों की संख्या: 43,183
  • केवी की कुल संख्या: 1,168
  • 100% परिणाम देने वाले केवी: 846

90% और 95% और ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या:

> 90% और उससे अधिक > 95% और उससे अधिक
छात्र 9,104 1,717

 

संस्थान के हिसाब से तुलनात्मक प्रदर्शन

क्रम सं. संस्थान उत्तीर्ण प्रतिशत
I केवीएस 99.23
II जेएनवी 98.66
III सीटीएसए 93.67
IV स्वतंत्र 92.81
V सरकारी 80.91
VI सरकार द्वारा वित्तपोषित 77.82

 

केंद्रीय विद्यालयों में अखिल भारतीय टॉपर:

केंद्रीय विद्यालय संबलपुर ओडी के अभय नायक ने 500 में से 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त किए।

  • Website Designing