ब्राजील में कल एक ही दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोविड से मौत हुई है। अमरीका के बाद यहां इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अमरीका में अब तक दो लाख 68 हजार 370 लोग मारे जा चुके हैं। बुधवार को ब्राजील में 79 हजार 876 नए मामले दर्ज किए। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अधिक संक्रामक वेरिएंट के कारण स्थिति और खराब हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने ब्राजील में स्थिति को चिन्‍ताजनक बताते हुए कहा है कि आसपास के क्षेत्रों में भी संक्रमण बढ सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले वर्ष आज ही के दिन इस रोग को महामारी घोषित किया था। दुनिया भर में अब तक 11 करोड 80 लाख लोग इस रोग से संक्रमित हैं और 26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

  • Website Designing