कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री, भजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक ननकीराम कंवर ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी नहीं करने का परिणाम भाजपा ने भुगता है।
पार्टी के दिग्गज आदिवासी नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार भी इसी रास्ते पर चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शराबबंदी नहीं कर आने वाले चुनाव के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है।
श्री कंवर ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों को भी शराबबंदी कर देनी चाहिए। आदिवासी समाज को शराब बनाने की छूट की मुख़ालफ़त भी भाजपा विधायक कंवर ने की।