भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर और मनीषा ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत ने टूर्नामेंट में 9 पदक जीते हैं। महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में आज मनीषा ने साक्षी को 3-2 से हराया।
सिमरनजीत ने खिताबी मुकाबले में जर्मनी की माया कालीनहंस को 4-1 से मात दी। भारत टूर्नामेंट में 9 पदक जीतकर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। इनमें तीन स्वर्ण और दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। मुक्केबाजों के इस प्रदर्शन पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों की सराहना की है।