सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर टीम इंडिया ने मैच और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड के 58 और स्टीव स्मिथ के 46 रन की पारियों के दम पर 194 रन बनाए। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 195 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शिखर धवन ने 52, कप्तान विराट कोहली ने 40 जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 42 रनों की जोरदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका। भारत की टी-20 में यह लगातार 9वीं जीत है। वह ऐसा करने वाली वर्ल्ड की चौथी टीम बन गई है। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उसने 2018-19 में लगातार 12 और 2016-17 में लगातार 11 मैच जीते थे।