भारत और जापान ने आज एक सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह ज्ञापन विशिष्ट कुशल श्रमिकों के लिए भागीदारी के बुनियादी ढांचा से संबंधित है। इस ज्ञापन पर भारत की ओर से विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और भारत में जापान के राजदूत सुजुकी सातोशी ने हस्ताक्षर किए।
इसे भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एक्सिस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव
इस ज्ञापन के तहत भारत के कुशल श्रमिकों को जापान में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें विशिष्ट कौशल की 14 श्रेणियों को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत वैसे कुशल श्रमिक अनुबंध पर भारत से जापान जाकर वहां रोजगार पा सकेंगे जो जापानी भाषा की परीक्षा में पास हो जाएंगे। ज्ञापन में जो 14 श्रेणी के उद्योग शामिल किए गए हैं उनमें नर्सिंग देखभाल, भवन की सफाई, सामग्री प्रसंस्करण, औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक, निर्माण, जहाज निर्माण और जहाज से संबंधित उद्योग, ऑटोमोबाइल रखरखाव, विमानन, आवास, कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य और पेय पदार्थ निर्माण तथा खाद्य शामिल हैं। ज्ञापन के अनुसार जापान इन श्रमिकों को कुशल श्रमिकों का दर्जा देगा।