रायपुर (IP News). गुरुवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले परीक्षार्थी प्रज्ञा व टिकेश का सम्मान किया गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह ने दोनों टॉपर को प्रतीक चिन्ह के साथ पांच- पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।
विधायक व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर के नेतृत्व में प्रज्ञा व टिकेश रायपुर स्थित शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे। डॉ सिंह ने प्रज्ञा व टिकेश को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राज्य सचिव कैलाश सोनी, एसटीसी द्वय टीकेएस परिहार, सरिता पांडेय, एसओसी (गाइड) करुणा मसीह, मुंगेली के डीओसी द्वय पीताम्बर मानिकपुरी, रोहिणी ठाकुर उपस्थित थे।
यहां बताना होगा कि 10वीं सीजी बोर्ड परीक्षा की स्टेट टॉपर प्रज्ञा कश्यप राज्यपाल पुरस्कृत गाइड है। इसी तरह 12वीं के स्टेट टॉपर टिकेश वैष्णव राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट हैं। राज्यपाल पुरस्कार की बदौलत मिले 10- 10 बोनस अंक ने दोनों होनहार परीक्षार्थियों को टॉप पर पहुंचा दिया। दोनों परीक्षार्थी मुंगेली जिले से हैं। राज्य सरकार की बोनस अंक नीति का लाभ स्काउट गाइड सहित खेल, एनएसएस, एनसीसी से जुड़े परीक्षार्थियों को मिलता है। स्काउट गाइड के राज्यपाल पुरस्कार तक पहुंच बनाने के लिए करीब तीन वर्ष का समय लगता है और पांच चरण पार करने होते हैं।