रायपुर (IP News). भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ रायपुर द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर- 2020 का आयोजन किया गया। विकासखंड धरसींवा स्थित शासकीय उमा विद्यालय, माना बस्ती में आयोजित शिविर के समापन अवसर की अध्यक्षता राज्य सचिव कैलाश सोनी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त, रायपुर सुरेश शुक्ला उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि तौर पर उपाध्यक्ष अजय तिवारी, समीर श्रीनाथ, श्रीमती गायत्री सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय टीकेएस परिहार, श्रीमती सरिता पांडेय, मुख्यालय आयुक्त जी साईं, सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना अग्रवाल, मंजरी जैन, दिनेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति हुई।
इस शिविर में विकासखण्ड तिल्दा से 29, आरंग विकासखण्ड से 25, विकासखण्ड अभनपुर से 3, विकासखण्ड धरसीवां से 28 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सहित कुल 79 ने भागीदारी की।
शिविर के पर्यवेक्षक संतोष कुमार साहू, शिविर संचालक मृत्युंजय शुक्ला तथा मुख्य परीक्षक मनोज कुमार वर्मा थे। ध्वजारोहण के पश्चात प्रातःकाल में मौखिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा एवं द्वितीय सत्र में प्रयोगिक परीक्षा ली गई।
अंत में ग्रैंड कैम्प फायर एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। राज्य सचिव कैलाश सोनी व राज्य पर्यवेक्षक संतोष साहू का जिला संघ की ओर से शाॅल व श्रीफल के जरिए सम्मान किया गया। शिविर के आयोजन में स्काउटर्स, गाइडर्स व अन्य लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।