भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए 24 मार्च, 2021 कीर्तिमानों का दिन रहा। दैनिक उत्पादन के ताबड़तोड़ रिकार्ड बनाये गये। भिलाई बिरादरी ने अपनी उत्कृष्टता दिखाते हुए कई दैनिक उत्पादन रिकार्ड कायम किये और टेक्नो-इकोनामिक्स में भी कीर्तिमान स्थापित किये। सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन करने वाले विभागों में शामिल है- ब्लास्ट फर्नेसेस्, एसएमएस-3, यूआरएम, बीआरएम व आरएमपी-3 आदि। इस बेहतरीन निष्पादन के लिए निदेशक प्रभारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता एवं ईडी (वर्क्स) राजीव सहगल ने सभी कीर्तिमान स्थापित करने वाले विभागों का भ्रमण किया और इस्पात बिरादरी को बधाई दी।
ब्लास्ट फर्नेसों ने बनाया सेल स्तरीय रिकार्ड
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी ने अपने धमाकेदार परफाॅरमेंस को जारी रखते हुए 24 मार्च, 2021 को 19105 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर सेल स्तरीय नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व बीएसपी ने 4 मार्च, 2021 को 19,030 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया सेल स्तरीय कीर्तिमान रचने में कामयाबी हासिल की थी।
विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी ने अपने उत्कृष्ट निष्पादन के कीर्तिमान को नई ऊंचाई देते हुए इस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में सातवी बार 18000 टन से अधिक हॉट मेटल का उत्पादन किया है।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। 14 जनवरी 2021 को जब प्लांट ने 18,208 टन का हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया, तो 14 अगस्त 2010 को बनाए गए 18,182 टन के दस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की और सेल में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया था। इसी क्रम में 17 फरवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस ने 18,287 टन के एक नए उच्चतम रिकॉर्ड के साथ अपने प्रदर्शन के ग्राफ को ऊंचा उठाने में सफल हुआ है। इसी प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने एक बार फिर 28 फरवरी 2021 को 18,320 टन हॉट मेटल तथा 2 मार्च, 2021 को 18,540 टन हॉट मेटल तथा 4 मार्च, 2021 को 19,030 टन हॉट मेटल उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड कायम किया। उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र हॉट मेटल के निष्पादन में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
क्रूड स्टील उत्पादन में भी रचा कीर्तिमान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस बिरादरी ने अपने जोरदार परफाॅरमेंस को जारी रखते हुए 24 मार्च, 2021 को 18026 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व बीएसपी ने 13 जनवरी, 2011 को 17,970 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान रचने में कामयाबी हासिल की थी। इसके साथ ही 24 मार्च, 2021 को विशिष्ट ऊर्जा खपत दर में भी कीर्तिमान स्थापित करते हुए 5.685 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड स्टील प्राप्त करने में सफलता पायी।
एसएमएस-3 का रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मोडेक्स इकाई, स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 ने 24 मार्च, 2021 को 9576 टन स्टील के दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए 23 मार्च, 2021 को दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकार्ड 9444 टन को ध्वस्त कर दिया है।
यूनिवर्सल रेल मिल ने ब्लूम्स रोलिंग का रचा कीर्तिमान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने भी 24 मार्च, 2021 को 376 ब्लूम्स रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक रोलिंग का कीर्तिमान रचने में सफलता पाई है। इसके पूर्व 31 जनवरी, 2021 को 367 ब्लूम्स रोलिंग के अपने सर्वश्रेष्ठ दैनिक रोलिंग के कीर्तिमान को पीछे छोड़ा।
बार एवं राॅड मिल ने सर्वाधिक बिलेट्स की रोलिंग
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राॅड मिल ने भी टीएमटी 12 एमएम सेक्शन उत्पादन हेतु 24 मार्च, 2021 को 1090 बिलेट्स रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक रोलिंग का कीर्तिमान रचने में सफलता पाई है। ऐसा कर इसके पूर्व 21 मार्च, 2021 को 1080 बिलेट्स रोलिंग के अपने सर्वश्रेष्ठ दैनिक रोलिंग के कीर्तिमान को पीछे छोड़ा।
आरएमपी-3 ने भी रचा कीर्तिमान
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स इकाई, आरएमपी-3 ने 24 मार्च, 2021 को 1452 टन दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए 17 मार्च, 2021 को दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ दैनिक निष्पादन रिकाॅर्ड 1397 टन को ध्वस्त कर दिया है।
शानदार प्रदर्शन के लिए सेल व संयंत्र प्रबंधन के कार्यपालकों व वरिष्ठ अधिकारीगणों ने भिलाई बिरादरी को विशेष रूप से बधाई दी। इस बेहतरीन निष्पादन के लिए निदेशक प्रभारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पाती टीम व उनके सहयोगी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना होगा। आप सभी अपने उत्साह को बनाये रखें।
इन महत्वपूर्ण कीर्तिमान के लिए इनसे जुड़े शाॅप्स और विभागों के लोगों को बधाई देते हुए, ईडी (वर्क्स) राजीव सहगल ने विश्वास व्यक्त किया कि आज भिलाई की टीम ने पुनः अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। हमने चुनौतियों के बावजूद इन रिकॉर्डों को हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। प्रत्येक शाॅप ने एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि दोनों स्टील मेल्टिंग शाॅप्स ने ब्लास्ट फर्नेस से प्राप्त रिकॉर्ड हॉट मेटल उत्पादन का उपयोग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। समय के साथ हमने यह पुनः साबित किया है कि टीम भिलाई की ताकत स्थिरता और दृढ़तापूर्वक काम करने में निहित है। हमने यह दिखा दिया है कि हम कई बाधाओं के बावजूद, हमारे लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपनी दक्षता के स्तर को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम भिलाई आने वाले दिनों और महीनों में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।
निदेशक प्रभारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता एवं ईडी (वर्क्स) राजीव सहगल सहित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन), सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेसेस्), तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड डी), ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2), आर के धवन, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी), एस के कर, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3), नंदनवार व प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने ब्लास्ट फर्नेस का दौरा किया। इसके अतिरिक्त निदेशक प्रभारी एवं ईडी (वर्क्स) ने सभी रिकाॅर्ड स्थापित करने वाले विभागों का दौरा कर बधाई दी।