भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने 17 फरवरी 2021 को अपने ब्लास्ट फर्नेस से 18,287 टन का उच्चतम हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया, जो 14 जनवरी, 2021 को उत्पादित हॉट मेटल के 18,208 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को पार कर सेल स्तरीय कीर्तिमान रचा। 17 फरवरी, 2021 को 18,287 टन हॉट मेटल का उत्पादन सेल में किसी भी इस्पात संयंत्र द्वारा अब तक का सबसे अधिक दैनिक उत्पादन है।
निदेशक प्रभारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अनिर्बान दासगुप्ता, जिन्होंने आज ब्लास्ट फर्नेस टीम को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए ब्लास्ट फर्नेस पहुँचे और संबद्ध विभागों के सदस्यों से चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में हाॅट मेटल उत्पादन में यह वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने सेल, चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल और सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएँ और कच्चे माल) श्री हरिनंद राय के बधाई संदेश से टीम भिलाई को अवगत कराया। श्री दासगुप्ता जब ब्लास्ट फर्नेस पहुँचे तब सीजीएम इंचार्ज (आयरन), एस आर सूर्यवंशी, सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) तापस दासगुप्ता और ब्लास्ट फर्नेस तथा इससेे संबंधित शाॅप्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
शानदार प्रदर्शन के लिए सेल व संयंत्र प्रबंधन ने सभी शाॅप्स और विभागों को बधाई दी। ब्लास्ट फर्नेस की पूरी टीम और उनसे जुड़ी शाॅप्स और विभागों के लोगों को बधाई देते हुए, ईडी (वर्क्स) राजीव सहगल, ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में कई और मील के पत्थर पार किए जायेंगे और टीम भिलाई उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम होगी। भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा ही एक टीम की तरह आगे बढ़ा है और ये टीमवर्क ही भिलाई की ताकत है। श्री सहगल ने आगे कहा कि उत्पादकता एवं दक्षता बढ़ाने हेतु कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस रिकॉर्ड उत्पादन के लिए टीम ब्लास्ट फर्नेस को बधाई देते हुए, ईडी (पी एंड ए) श्री एस के दुबे, ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी में समर्पण और उत्साह का सही मिश्रण है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। 14 जनवरी 2021 को, जब प्लांट ने 18,208 टन का हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया, तो 14 अगस्त 2010 को बनाए गए 18,182 टन के दस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। साथ ही सेल में किसी भी स्टील प्लांट द्वारा उच्चतम दैनिक उत्पादन दर्ज किया गया। अब, 17 फरवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस को 18,287 टन के एक नए उच्चतम रिकॉर्ड के साथ अपने प्रदर्शन के ग्राफ को ऊंचा उठाने में सफल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने हाॅट मेटल के साथ ही क्रूड स्टील व अन्य उत्पादन ईकाइयों ने भी निष्पादन के नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।
बीएसपी प्रबंधन के प्रयासों से हाॅट मेटल उत्पादन के रिकॉर्ड स्तर को प्राप्त करने के अलावा, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, बार एंड रॉड मिल, एसएमएस-2, ओर हैंडलिंग प्लांट, रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लान्ट, सिंटर प्लांट और कई अन्य संबद्ध शाॅप्स के प्रदर्शन में निरन्तर सुधार हुआ है। बाजार में टीएमटी 32 बार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मर्चेंट मिल हेतु बिलेटस् की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में एसएमएस-2 से प्राप्त ब्लूम को बिलेट में बदलने का रणनीतिक फैसला लिया।
11 फरवरी 2021 को, एसएमएस-3 ने अपने 54 हीट्स के उच्चतम दैनिक उत्पादन को दर्ज करते हुए 2 फरवरी 2021 के अपने 53 हीट्स के पिछले रिकॉर्ड को पार करने में सफलता पायी। इसी क्रम में 15 फरवरी, 2021 को, प्लांट की मोडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अपने कास्टर-2 से निरन्तर 21 हीट प्राप्त कर नया रिकाॅर्ड बनाने के साथ फिर से 54 हीट उत्पादन किया। एक अन्य मोडेक्स इकाई, बार एंड रॉड मिल ने लगातार तीन दिनों तक टीएमटी 32 एमएम के रोलिंग में नई कीर्तिमान स्थापित किए। 15 फरवरी 2021 को, बीआरएम ने 974 बिलेटस् (1968 टन टीएमटी 32 बार) को रोल कर अपने पिछले 14 फरवरी 21 को बनाये गए 576 बिलेटस् (1164 टन) की रोलिंग रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। इसी प्रकार 14 फरवरी 21 को बनाये गए 576 बिलेटस् (1164 टन) की रोलिंग रिकाॅर्ड को 13 फरवरी 2021 के 523 बिलेटस् (1062 टन) रोलिंग के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।
इसी तरह एक अन्य मोडेक्स इकाई, आरएमपी-3 भी निष्पादन के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। आरएमपी-3 ने 15 फरवरी, 2021 को 1244 टन का नया दैनिक रिकॉर्ड कायम किया, जो 12 फरवरी, 2021 को बनाये 1208 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को तोड़ने में सफलता पायी। आरएमपी-3 ने इससे पूर्व 9 फरवरी, 2021 को 1089 टन का नया रिकॉर्ड बनाया था, जो पिछले 5 मार्च 2020 को बनाये 1083 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड से कहीं अधिक है।
उल्लेखनीय है कि संयंत्र के यूआरएम एवं आरएसएम दोनों रेल मिल ने 17 फरवरी, 2021 को 10 लाख टन का संचयी रेल उत्पादन कर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। 15 फरवरी, 2021 को संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने अपने सर्वश्रेष्ठ 5,38,190 टन का वार्षिक उत्पादन जो पिछले वित्त वर्ष हासिल किया गया था, उसे चालू वित्त वर्ष खत्म होने के 44 दिन पहले ही पार कर लिया।