भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में प्रथम बार संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में बनने वाले उच्च क्वालिटी बिलेट से वायर रॉड का सफलतापूर्वक उत्पादन किया गया है।

विदित हो कि बाजार के वर्तमान प्रतिस्पर्धी माहौल में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को सेल के केन्द्रीय विपणन संगठन से 8 और 10 मिलीमीटर साइज के उच्च जंग प्रतिरोधक एफई 500 डी (भ्ब्त् थ्म.500क्) क्वालिटी रॉड के लिए 1400 टन का ऑर्डर मिला। वायर रॉड मिल में इससे पहले एसएमएस-1 एवं बीबीएम मार्ग से बनने वाले 105 एमएम साईज के बिलेट से इस उत्पाद का निर्माण किया जाता था। किन्तु एसएमएस-1 एवं बीबीएम के बन्द हो जाने के कारण वायर रॉड मिल ने 22 एवं 23 अगस्त, 2020 को एसएमएस-3 में बनने वाले बिलेट से HCR Fe 500 D क्वालिटी रॉड का उत्पादन करने में सफलता पाई है।

उल्लेखनीय है कि इस उत्पाद में आवश्यक गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए वायर रॉड मिल ने सावधानी बरतते हुए फर्नेस के तापमान तथा कूलिंग सेक्शन में पानी के प्रवाह और प्रेशर पर विशेष नियंत्रण रखा। इस क्वालिटी को स्थापित करने में संयंत्र के गुणवत्ता विभाग से विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।

महाप्रबंधक प्रभारी (मर्चेंट मिल, वायर रॉड मिल एवं बीबीएम) श्री अजय बेदी एवं महाप्रबंधक प्रभारी (वायर रॉड मिल) जेवियर बेक ने इस महत्वपूर्ण उत्पाद के प्रथम बार सफलतापूर्वक निष्पादन हेतु वायर रॉड मिल टीम की सराहना करते हुए उन्हंे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • Website Designing