कोरबा (आईपी न्यूज)। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार अपना दूसरा सालाना बजट देने की तैयारी में है। वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए तैयार किए जाने वाले बजट को लेकर भूपेश सरकार ने नई पहल की है। इस बार का बजट सरकार स्तर पर तैयार नहीं होगा। इसमें प्रदेश की आम जनता की भी भागीदारी होगी। राज्य सरकार बजट के लिए आम लोगों के सुझाव चाहती है। इसके लिए आपकी सरकार- आपका बजट- आपकी भागीदारी के तहत सुझाव मांगे गए हैं। आम जनता बजट को लेकर अपने सुझाव दे सके इसके लिए ईमेल ([email protected]) तथा व्हाट्सएप नम्बर 7440413604 जारी किया गया है। इसके जरिए लोग बजट कैसा होना चाहिए, इसमें क्या सम्मिलित किया जा सकता है आदि सुझाव दे सकते हैं। निश्चित तौर पर पूरे देश मेें राज्य सरकार का अपने आप में एक नवाचार है। क्योंकि बजट जैसे महत्वपूर्ण कार्य से आम जनता कभी नहीं जुड़ पाती है।