रायपुर (आईपी न्यूज़)। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया किया जाएगा। यह प्रदर्शन राज्य की भूपेश सरकार के विरुद्ध वादाखिलाफी, शराबबंदी आदि मांगो को लेकर होगा। चूंकि लॉकडाउन है लिहाजा भाजपा के नेता और कार्यकर्ता एक स्थान पर एकत्र न होकर अपने- अपने घरों के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने इस प्रदर्शन का ऐलान किया है।
इधर, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के नेतृत्व में भाजपा के शीर्ष नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसूईया उईके से मुलाकात की और शराबबंदी करने और शराब की होम डिलेवरी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। मजदूरों को राहत राशि वितरण की मांग भी की गयी है। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मजदूर भीख मांगने की स्थिति में पहुंच गए हैं। दूसरे प्रदेशों में राज्य के मजदूर फंसे हुए हैं। उनके लिए सरकार अब तक कोई कार्ययोजना नहीं बना सकी है।