मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में आज सोने और चांदी की चमक तेज रही। सोने का मूल्‍य 210 रूपये उछलकर 48 हजार 723 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी 143 रूपये बढकर 59 हजार 986 रूपये प्रति किलो हो गई।

न्‍यूयार्क मर्केन्‍टाइल एक्‍सचेंज में सोने का मूल्‍य बढकर एक हजार 816 डॉलर 50 सेंट प्रति ओंस हो गया जबकि चांदी थोडी सी कमजोर होकर 23 डॉलर 47 सेंट प्रति ओंस के स्‍तर पर आ गई।

  • Website Designing