कोरबा (IP News). मंगलवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के सीएमडी पद के लिए साक्षात्कार हुआ, लेकिन छह आवेदकों में किसी का भी चयन नहीं हो सका।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) द्वारा यह इंटरव्यू लिया जाता है। cmpdi के निदेशक तकनीक रबिन्द्रनाथ झा, डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक संजय कुमार व निदेशक तकनीक मनोज कुमार, एमसीएल के निदेशक तकनीक ओमप्रकाश सिंह व जीएम अनिल कुमार सिंह तथा ईसीएल के निदेशक तकनीक जयप्रकाश गुप्ता के आवेदन साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे। ये सभी उम्मीदवार पीईएसबी के सलेक्शन पैनल के समक्ष उपस्थित हुए, लेकिन एक भी अफसर सीएमडी के लिए चयनित नहीं हो सका। बताया गया है कि फिर से आवेदन मंगाए जाएंगे।
यहां बताना होगा कि एमसीएल का मुख्यालय संबलपुर में स्थित है। इस कंपनी के तहत 7 ओपनकास्ट तथा 3 भूमिगत खदानें स्थित हैं। वर्तमान में बीएन शुक्ला सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं। श्री शुक्ला इसी साल एक नवम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पीईएसबी ने दिसम्बर 2019 में ही इंटरव्यू के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।