कोरबा (आईपी न्यूज)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि विगत पांच वर्ष के दौरान पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल द्वारा निगम क्षेत्र के विद्युतविहीन बस्तियों, मोहल्लों व सड़कों में बिजली पहुंचाकर वहां पर रोशनी करने का कार्य व्यापक पैमाने पर किया गया था। आगे भी यह लक्ष्य रहेगा कि निगम क्षेत्र की किसी भी बस्ती, मोहल्ला व सड़क में अंधेरा न रहना दिया जाए।
नगर पालिक निगम, कोरबा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में 07 लाख 29 हजार रुपये की लागत से सड़क रोशनी व्यवस्था का कार्य कराया गया है, जिसके तहत 20 नए विद्युत खंभे स्थापित करने के साथ ही पुराने खंभों पर भी कुल 32 एल.ई.डी.लाइट्स लगाई गई हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उक्त सड़क रोशनी व्यवस्था का लाइटअप किया। इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, प्रदीप राय, अमरजीत सिंह, पालूराम साहू, पार्षद अनिता यादव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए नगर पालिक निगम द्वारा भी जनसमस्याओं के निराकरण व लोगों को सभी मौलिक सुविधाएं निरंतर रूप से मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र की जनता ने निगम के जनप्रतिनिधियों पर जो विश्वास व्यक्त कर उन्हें निगम की कमान सौपी है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम केवल जनताजर्नादन के हितों के लिए ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कोरबा को एक आदर्श नगर निगम बनाया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर रक्षित निरीक्षक संजय साहू, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, सतीश पाण्डेय, प्रेमबाबू पटेल, अखिलेश बेहरा, जितेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि हैप्पी सिंह, प्रेमलता मिश्रा, आनंद पालीवाल, विनोद कुमार तिवारी, ममता साहू, लालचंद सुमेर, निगम के सहायक अभियंता राकेश मसीह, विपिन मिश्रा आदि उपस्थित थे।