महासमुंद (IP News).। महासमुंद में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों को जिला हाॅस्पिटल के अलावा चार हाॅस्पिटल से संबद्धता प्रदान किया गया है। जहां मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल तथा विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के अथक प्रयास से महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग छग शासन के अवर सचिव सुनील नारायणिया ने आदेश जारी किया है कि महासमुंद में प्रस्तावित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए महासमुंद जिला हाॅस्पिटल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव, बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा
महासमुंद से संबद्धता प्रदान की गई है। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से महासमुंद में 325 करोड़ की लागत से मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें केंद्र का 60 प्रतिशत व राज्य सरकार का 40 प्रतिशत शेयर होगा। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज, महासमुंद जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए वे शुरू से प्रयासरत रहे हैं।