कोरबा (आईपी न्यूज़)। एसईसीएल, गेवरा प्रबंधन के साथ माकपा एवं ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद 25 फरवरी का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भू-विस्थापित पीड़ितों की समस्याओं को हल न करने के कोयला प्रबंधन के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ एसईसीएल के गेवरा मुख्यालय पर 25 फरवरी को प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। प्रदर्शन से पूर्व एसईसीएल प्रबंधन ने माकपा और ग्रामीणों के साथ वार्ता बैठक कर संपत्ति — मकान, शौचालय व बाड़ी आदि को नुकसान पहुंचा है, उसका सर्वे कर मुआवजा देने का आश्वसन दिया है। पानी की समस्या का निराकरण करने और काबिज भूमि से किसी को नहीं हटाने और काबिज भूमि का सर्वे कर पट्टा दिलाने का जल्द प्रयास करने का आश्वासन भी प्रबंधन द्वारा दिया गया। वार्ता में एसईसीएल के अधिकारी अविनाश शुक्ला, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, किसान सभा के नंद लाल कंवर, जवाहर सिंह कंवर, संजय, दिलहरण, ग्रामीण देव कुंवर, गणेश कुंवर, जान कुंवर आदि उपस्थित थे।

  • Website Designing