कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 प्रतिशत बढ़कर 62,448 कारों पर पहुंच गया। ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी का उत्पादन इस दौरान 9.54 प्रतिशत गिरकर 25,613 कारों पर आ गया।

कंपनी ने कहा कि जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस समेत यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 20.62 प्रतिशत बढ़कर 19,825 कारों पर पहुंच गया। हल्के कॉमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी दिसंबर 2018 के 545 इकाइयों से बढ़कर दिसंबर 2019 में 987 इकाइयों पर पहुंच गया।

इस दौरान मध्यम आकार के सेडान सियाज का उत्पादन 1,516 कारों से गिरकर 894 कारों पर और ईको तथा ओम्नी का उत्पादन 62.16 प्रतिशत गिरकर 6,182 कारों पर आ गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर 2019 में उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़कर 1,41,834 कारों पर पहुंच गया था।

  • Website Designing