कोरबा (IP News). आज विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना संकट की वजह से इसका सामूहिक आयोजन नहीं हो रहा है। इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इसकी साधना वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शीर्षासन सहित योग की अन्य मुद्राओं वाली अन्य तस्वीरें भी सझा की हैं।

  • Website Designing