लखनऊ (आईपी न्यूज)। मैंगो मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने कोविड-19 की लड़ाई में मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है और उसका नाम ही उन्होंने डॉक्टर आम रखा है।
हाजी कलीमुल्लाह इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, योगी आदित्यनाथ, अमिताभ बच्चन के नाम पर आम के नाम रख चुके हैं। वो कहते हैं जब ये आम सबके सामने आएगा तो वो डॉक्टर याद किए जाएंगे जिन्होंने अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों को बचाया और खुद चले गए। ये उनको जिंदा रखेंगे।
लखनऊ: 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने #COVID19 की लड़ाई में मरीज़ों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है और उसका नाम ही उन्होंने 'डॉक्टर आम' रखा है। #UttarPradesh pic.twitter.com/kCy7TNUwgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020