रायपुर (IP News). लाॅकडाउन की वजह से कांग्रेस ले राजभवन के बाहर प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से राजस्थान में हो रही लोकतंत्र की हत्या के विषय में संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन, रायपुर में राज्यपाल अनुसईया उइके से मुलाकात की। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कांग्रेस सरकार को गिराने कुचक्र भाजपा के सहयोग से किया जा रहा है। देश मे सत्ता के लिए जिस तरह की संस्कृति को जन्म दिया जा रहा है, वह अक्षम्य है। इसका कांग्रेस कड़ा विरोध करती है।