लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य में तेजी से फैलते कोरोना के बीच नेता और मंत्री भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस बीच सीएम योगी के कोरोना संक्रमित मंत्री बृजेश पाठक की हालत बिगड़ गई है। हालत बिगड़ने के बाद यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वे होम साइसोलेशन में थे। 5 अगस्त को बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उससे कुछ दिन पहले उनकी पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में चला गया था।
योगी आदित्यनाथ की सरकार में अब तक 8 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जुलाई में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव मंत्रियों में जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान भी शामिल हैं। इससे पहले यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था। वह प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। कमल रानी वरुण की कोरोना रिपोर्ट 18 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 2 अगस्त को उनका निधन हो गया था।
देश में कोरना प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश 6ठे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 1,18,038 मामले सामनेआ चुके हैं। इनमें 46,177 मामले सक्रिय हैं और 69,833 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यूपी में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,028 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।