विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी, डॉक्टर हंस क्लुज ने कहा है कि यूरोप में कोविड-19 से दस लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और वहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह लगभग दस लाख साठ हजार कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी सर्वेक्षण में बताया गया है कि विश्व में लगभग तीस लाख लोग कोविड से मारे गये हैं। अमरीका कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है इसके पश्चात यूरोप में में कोरोना संक्रमण का फैलाव हुआ है। अमरीका, ब्राजील और मैक्सिको में इस महामारी से दस लाख, दस हजार लोगों की मौत हुई है।
टीकों के बारे में हाल की चिंताओं पर डॉक्टर हंस क्लूज ने कहा कि कोविड से पहले से ही संक्रमित लोगों को खून के थक्के का खतरा अधिक है जबकि अन्य स्वस्थ लोगों को एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन लेने पर इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।