रायपुर (आईपी न्यूज़)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के यूरोलॉजी विभाग में इलाज के लिए एडमिट किए गए 26 वर्षीय रोगी का ऑपरेशन से पहले कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया है। हालांकि इससे अन्य को संक्रमण होने का खतरा कम है क्योंकि चिकित्सकों ने पूर्व में ही एहतियात बरतते हुए सभी को पर्याप्त दूरी पर रहने और मास्क प्रयोग करने के निर्देश दिए थे।
एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इस रोगी को यूरोलॉजी संबंधी परेशानी होने पर ऑपरेशन के लिए एम्स में एक जून को एडमिट किया गया था। ऑपरेशन से पहले इस रोगी की सभी आवश्यक जांच करवाई गई जिसमें कोविड-19 की जांच भी शामिल थी। इस रोगी का टेस्ट तीन जून को आई रिपोर्ट में पॉजीटिव पाया गया है।
हालांकि इस दौरान रोगी को पूरी तरह से अन्य चिकित्सकों, परिजनों और चिकित्सा कर्मचारियों से पर्याप्त एहतियात बरतते हुए अलग रखा गया था। चिकित्सकों ने रिपोर्ट आने तक पूरी सावधानी बरती और रोगी को संभावित कोविड-19 रोगी मानते हुए इसके प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया।
टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद इस रोगी को कोविड-19 वार्ड में एडमिट कर दिया गया है। रोगी की हालत स्थिर बनी हुई है। रोगी का कोविड-19 ठीक होने के बाद उसका यूरोलॉजी संबंधी बीमारी का इलाज पुनः शुरू किया जाएगा।