कोरबा (आईपी न्यूज)। संभवतः 24 अप्रेल से इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमजान की शुरुआत हो जाएगी। इस माह इस्लाम धर्म के अनुयायी रोजा यानी उपवास रखते हैं। इबादत का सिलसिला बढ़ जाता है। रमजान में रात को इशा की नमाज के बाद विशेष नमाज तरावीह होती है। सहरी व इफतार के वक्त भी बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटते हैं। इधर, कोरोना संकट और लाॅकडाउन की वजह से मस्जिदों में नमाज के लिए जुटने पर पांबदी लगा दी गई है। रमजान के दौरान घर पर ही रहकर इबादत करने की लगातार अपीलें हो रही हैं। सुन्नी मुस्लिम जमात, कोरबा के अध्यक्ष तथा प्रदेश मुस्लिम समाज के संरक्षक हाजी अखलाक खान ने इस्लाम धर्म के अनुयायी के नाम संदेश जारी किया है कि वे लाॅकडाउन के नियमों का पूरा पाल करें और घर पर ही रहकर इबादत करें। देखें वीडियो संदेश:

  • Website Designing