जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई के बीच आज कांग्रेस पार्टी ने अपने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
हमारी मांग है प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और पूरी जांच हो: रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस https://t.co/lm4y72XOde
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। कांग्रेस प्रवक्ता ने टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत का दावा करते हुए शेखावत पर केस दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए।