नई दिल्ली। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के फैसले के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। राजस्थान के घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं और अब एक नया सियासी मोड़ आ गया है। अभीतक शीर्ष अदालत से इस मामले पर तुरंत फैसला देने की पैरवी कर रहे स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi )ने अब अपनी अर्जी ही वापस ले ली है। इस बीच राज्य का सियासी पारा काफी गरम है। अभीतक सचिन पायलट के दांव से परेशान सीएम अशोक गहलोत अब बीएसपी चीफ मायावती के दांव के कारण मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं।
जोशी के वकील सिब्बल बोले- हाई कोर्ट के आदेश को दे सकते हैं चुनौती
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर सीपी जोशी के वकील ने बताया है कि वह अपनी याचिका वापस लेंगे। शीर्ष अदालत ने स्पीकर जोशी को याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी है। सीपी जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जा सकती है। जानकारों का कहना है कि स्पीकर जोशी की याचिका हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब निष्प्रभावी हो गई है। इसलिए उन्होंने शीर्ष अदालत से याचिका वापस लेने का फैसला किया।
Source : NBT