कोरबा. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लॉकडाउन का पालन करने लोगों से अपील की है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि रोजमर्रा के सामानों के लिए किसी को दिक्कत नहीं आने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि कोरबा जिला प्रशासन को इसके लिए उचित दिशा निर्देश दिया जा रहा है. किसी को कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. सुरेश अग्रवाल 9827115975, प्राणनाथ मिश्रा 9993000585, चद्रकांत यादव 7773014771. जिलेवासी इन सभी नंबरों पर 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं.
स्टेट हेल्पलाइन 0771-2443809 91098-49992 (श्रम विभाग) आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता हेतु कंट्रोल रूम 0771-2882113 (खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं परिवहन विभाग)