कोरबा (आईपी न्यूज़)। शुक्रवार को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिक निगम कोरबा द्वारा किये जा रहे उपायों व नागरिक सुविधाओं के लिए किये गए प्रयासों का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेसन, पात्रताधारी हितग्राहियों को राशन की उपलब्धता, अन्य क्षेत्रों से आये व लॉकडाउन में फसें कामगारों को ठहराए गए विभिन्न रेस्ट सेल्टर्स में जाकर उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हाट-बाजार एवं राशन दुकानों पर भीड़ ना लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।

  • Website Designing