कोरबा (आईपी न्यूज)। रविवार, एक मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस कोरबा में विविध आयोजन हुए। समर्थकों द्वारा उनका जन्मदिन मनाया गया तथा कई समाजिक सरोकार के कार्यों का भी संपादन किया गया। नवदृष्टि प्रषांति वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। आश्रम में निवासरत गोपाल निर्मलकर, रामलाल उसेंडी, चमारिन बाई ने महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व सभापति व पार्षद संतोष राठौर, जिला इंटक अध्यक्ष विकास सिंह आदि की उपस्थिति में केक काटा। वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों को उपहार भी बांटे गए। इसका आयोजन पार्षद अमरजीत सिंह सहित मयंक पांडेय द्वारा किया गया था। इस दौरान नवदृष्टि समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख ने महापौर राजकिशोर प्रसाद व सभापति श्याम संुदर सोनी का ध्यान आश्रम के जर्जर भवन की आकृष्ट कराया तथा जीर्णोंद्धार की मांग रखी। महापौर श्री प्रसाद ने तत्काल इस मांग को स्वीकार किया और संबंधित जोन क्षेत्र के अधिकारी को आश्रम भवन का अवलोकन कर मरम्मत कार्य के लिए इस्टीमेट तैयार करने निर्देशित किया। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल प्रत्येक वर्ष आश्रम पहुंचते हैं और बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हैं। बताया गया है कि मुख्यमंत्री का आवश्यक बैठक के लिए बुलावा आ जाने पर श्री अग्रवाल को रायपुर जाना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में समर्थकों ने जन्मदिन मनाया।