कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले के ग्राम कछार को दूसरे क्षेत्र से जोड़ने के लिए झोराघाट में 20 करोड़ रूपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह उरगा से कनकी मार्ग पर नहर पुल निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जल्द से जल्द ठीक हो जाए। राजस्व मंत्री ने बताया कि कोरबा क्षेत्र की सड़कों पर 11 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र की सड़कों के अलावा दिसंबर तक दर्री बरॉज तक फोरलेन सड़क तैयार हो जाएगी। साथ ही 199 करोड़ से बनने की इमलीछापर- सर्वमंगला सड़क के लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है। 215 करोड़ की लागत से अकलतरा -बलौदा होते हुए कटघोरा की सड़क तैयार की जाएगी। 42 किमी लंबी सड़क का काम छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम करेगा।