कोरबा (IP News). शनिवार को छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंच यहां का जायजा लिया। सिविल सर्जन डा. अरूण तिवारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से अवगत कराया और भवन विस्तार इत्यादि की जानकारी दी।

निरीक्षण उपरांत राजस्व मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। श्री अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोरबा स्थित जिला चिकित्सालय को मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। कोरबा जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में सरकार के निर्णयों को पूरा करने के लिए जिला खनिज न्यास से धन उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा की आबादी को देखते हुए इस चिकित्सालय को और ज्यादा बेहतर सुविधाओं से युक्त करने की आवश्यकता है ताकि वर्तमान समय में इसमें महसूस की गई अनेक सुविधाओं की कमी को पूरा करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में इस अस्पताल को एक आदर्श अस्पताल की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि गरीब तबके के लोगों को आवश्यक हर संभव उपचार मिल सके ऐसा इस अस्पताल का लक्ष्य होना चाहिए ताकि उन्हें कहीं और न भटकना पड़े।

राजस्व मंत्री ने बताया कि अनेक छोटी-बड़ी सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है जिनमें, जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में विविध अधोसंरचना कार्य, स्वास्थ्य से संबंधित मानव संसाधन की व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा विस्तार कार्य, 10 नए मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, दन्त चिकित्सा क्लीनिक की स्थापना, दन्त चिकित्सा से संबंधित आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संबंधी मानव संसाधन की व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक के लिए ई-रिक्शा सेवा, लेबर, लैब एवं दवा कक्ष, एमआईएस स्टिम की व्यवस्था, दो पहिया एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं पी.एच.सी. बांकी में आयुष क्लीनिक की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाएंगे।

इस विषय पर चर्चा करते हुए डॉ. तिवारी ने राजस्व मंत्री को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय के उन्नयन के लिए अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं जिनमें से चिकित्सालय भवन का रेनोवेशन, चिकित्सालय के सम्पूर्ण छत का मरम्मत, चिकित्सालय भवन की पुरानी विद्युत अवस्था को बदलकर नवीन विद्युतीकरण का कार्य, 33 केव्ही विद्युत लाईन हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना, चिकित्सालय में पानी की व्यवस्था हेतु ओव्हर हेड टैंक का निर्माण, चिकित्सालय के ब्लड बैंक एवं आईसीयू वार्ड हेतु तीन अतिरिक्त डीजी सेट की स्थापना आदि जैसे आवश्यक कार्य करवाने की आवश्यकता है। डॉ. तिवारी ने राजस्व मंत्री को अवगत कराया कि आपके आदेशानुसार जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में किये गये कार्यों में से महत्वपूर्ण डी.एम.एफ. मद से 08 चिकित्सा विशेषज्ञो ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा 351 ए.एन.एम. एवं नर्स के रिक्त पदों को डी.एम.एफ. की स्वीकृति मिलने के बाद भरा जाएगा।

इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, एडीएम संजय अग्रवाल, अपर आयुक्त अशोक शर्मा, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

  • Website Designing