कोरबा (आईपी न्यूज)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय कब बुलबुल चुतर्थ चरण व हीरक पंख शिविर का आयोजन किया गया। जिले से पहली बार आठ कब, बुलबुल ने राज्य स्तरीय शिविर में भागीदारी की।
ग्राम झांकी, अभनपुर जिला रायपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में 27 से 31 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित पांच दिवसीय शिविर में प्रदेश के आठ जिलों से कब, बुलबुल सम्मिलित हुए थे। कोरबा जिला से पहली मर्तबा चार कब एवं चार बुलबुल ने भाग लिया। इनमें शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव से कब उत्तम कुमार, अनुराग, अखिल, प्राथमिक शाला कचांदी से विनोद कुमार, प्राथमिक शाला बनियापारा नोनबिर्रा से बुलबुल आस्था कुमारी, खुशबु कुमारी, प्राथमिक शाला कचांदी से सरस्वती, ईवीएम स्कूल कटघोरा से गरिमा राठौर शामिल थीं। प्रभारी शिक्षक एडवांस फ्लाक लीडर नमिता श्याम कुंवर कड़वे थीं। सहयोगी के रूप में कब मास्टर अजय कश्यप शिविर में सम्मिलित हुए। जिले के कब, बुलबुल ने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय शिविर में भागीदारी करने वाले सभी आठ कब, बुलबुल अब गोल्डन ऐरो की दौड़ में शामिल हो गए हैं। गोल्डन ऐरोे शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है। शिविर संचालक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) हसरत खान थे। गौरतलब है कि जिले में स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर की बड़े स्तर पर गतिविधियां संपादित हो रही है। एक कार्ययोजना के तहत प्राथमिक स्तर पर कब, बुलबुल की गतिविधियों पर फोकस किया किया है। बीते वर्ष जिला स्तर पर कब, बुलबुल का तृतीय चरण व स्वर्ण पंख शिविर तथा कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया था।