कोरबा (आईपी न्यूज)। कांचीपुरम, तमिलनाडू में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में कोरबा जिला के स्काउट्स, गाइड्स ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। 22 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य ने मंत्रमुग्ध किया। दूसरे राज्यों के लोगों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कांचीपुरम, तमिलनाडू में पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था। इसकी थीम स्वच्छता की सेवा थी। षिविर में 22 राज्यों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की। राज्य मुख्यालय, रायपुर ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोरबा जिला को अवसर प्रदान किया। इस शिविर में शासकीय उमा विद्यालय छुरीकला तथा सिंघिया के 16 स्काउट्स, गाइड्स ने स्काउट मास्टर आरके सिंह एवं गाइड केप्टिन माया क्षत्री के नेतृत्व में भाग लिया। शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ी ब्याह के साथ ही कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। फूड प्लाजा के तहत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में ठेठरी, खुरमी, करी लाडू, मुर्रा लाडू आदि तैयार कर प्रस्तुत किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ी रसगुल्ला सबसे खास रहा। शिविर में आयोजित स्टेट एक्सपो, स्टेट रैली सहित अन्य इवेंट्स में भी प्रतिभागियों ने भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की छाप छोड़ी। प्रतिभागी स्काउट्स गाइड्स में छुरीकला से रितेश केंवट, योगेश केंवट, करण यादव, यश पटेल, दीपांशी, सीमा, रामेश्वरी, टंकेश्वरी तथा सिंघिया से राम नायक, महेश पटेल, गणेश पटेल, युवराज यादव, प्रीति निषाद, पवित्रा यादव, रोशनी आर्मो, प्रियंका आर्मो शामिल थीं।
Home Uncategorized राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ी कर्मा नृत्य ने खूब तालियां बटोरी, कांचीपुरम...