नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को सेनिटाइजर्स और सभी तरह के वेंटिलेटर्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार के महानिदेशक ने एक नोटिफिकेशन में कहा, श्सभी सैनिटाइजर्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने सभी तरह के आर्टिफिशियल श्वसन तंत्र, ऑक्सीजन थैरेपी तंत्र और अन्य श्वसन उपकरणों सहित सभी तरह के वेंटिलेटर्स के निर्यात पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में वेंटिलेटर और मास्क के निर्यात को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों से वेंटिलेटर और सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा था। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से पूछा कि डब्ल्यूएचओ की सलाह के बावजूद इन चीजों को 19 मार्च तक निर्यात की इजाजत क्यों दी गई। उन्होंने इसे खिलवाड़ करार देते हुए पूछा कि यह किसकी शह पर हुआ और क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है।

  • Website Designing