नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि लॉकडाउन के चारों चरण फेल रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पीएम मोदी को बताना चाहिए की उनकी आगे की रणनीति क्या है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो होना था वह नहीं हुआ। देश को मालूम होना चाहिए कि सरकार की क्या रणनीति है। लॉकडाउन को लागू हुए करीब 60 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन ये महामारी घटने के बजाय दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर परेशान हैं। सरकार उनकी परेशानियों और मुसीबतों को कैसे दूर करेगी? राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पहला ऐसा देश है जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन खत्म कर रहा है।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें :
- राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के 4 स्टेज फेल हो चुके हैं, ऐसे में मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आगे के लिए उसकी क्या रणनीति है
- मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था है, MSMEs को कैसे खड़ा करेंगे?
- सरकार कहती है कि GDP का 10% पैकेज के रूप में दिया है मगर असल में 1 पर्सेंट ही मिला है
- राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने नैशनल टीवी पर बताया था कि लॉकडाउन का मकसद है कि हम 21 दिन में कोरोना को हरा देंगे
- चौथा लॉकडाउन खत्म होने को आ गया मगर बीमारियां बढ़ती जा रही हैं
- कांग्रेस सांसद ने कहा कि राज्यों के पीछे अगर केंद्र सरकार खड़ी नहीं होगी तो वे कोरोना से नहीं लड़ पाएंगे।
- बेरोजगारी की समस्या कोरोना की वजह से नहीं आई है। वह पहले से चली आ रही थी
- अब इस पूरी समस्या में एक नया एलिमेंट जुड़ गया है, कारोबार बंद हो गए, कई सारे मझोले उद्योग बंद होने जा रहे हैं
- उन्होंने कहा कि हम इसीलिए छोटे उद्योगों को पैसा देने की डिमांड कर रहे हैं। अगर हम ऐसा नहीं करते तो ये आत्मघाती होगा
- चीन और नेपाल के साथ सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने सरकार से ‘ट्रांसपेरेंसी’ की डिमांड की
- बॉर्डर पर जो भी हुआ, उसके बारे में सरकार को साफ-साफ बताना चाहिए
LIVE: Special Congress Party briefing by Shri @RahulGandhi via video conferencing. #RahulGandhiVoiceOfIndia https://t.co/L3m5XFYFPE
— Congress (@INCIndia) May 26, 2020