त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने स्टेशनों पर कैटरिंग (catering) और वेंडिंग यूनिट्स (vending) को कुक्ड फूड (cooked food) यानी गरमागरम ताजा भोजन बेचने की इजाजत दे दी है। कोरोनावायरस महामारी के बाद यह पहला मौका है जब रेलवे ने स्टेशनों पर कुक्ड फूड बेचने की इजाजत दे दी है। अभी तक स्टेशनों पर केवल पैकेज्ड फूड (packaged food) बेचने की मंजूरी मिली हुई थी। हालांकि यह भी कहा गया है कि फूड प्लाजा (food plazas), जन आहार (Jan Ahars), सेल किचन (cell kitchens) और रिफ्रेशमेंट रूम (refreshment rooms) केवल भोजन पैक करके देंगे। बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी गई है।

बैठ कर खाने की अनुमति नहीं

बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा 30 सितंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी जोन को सलाह दी जाती है कि फूड प्लाजा, फास्ट फूड यूनिट, जन आहार, सेल किचन और रिफ्रेशमेंट रूम के जरिए कुक्ड फूड बेचा जा सकता है। आदेश के मुताबिक, यह सुविधा केवल 31 अक्टूबर तक के लिए लागू होगी। हालांकि, इन सभी स्थानों पर डाइन-इन (dine-in) की इजाजत नहीं होगी।

वेंडर्स ने नहीं खोले यूनिट

इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन वेंडर्स के कॉन्ट्रेक्ट 23 मार्च के बाद एक्सपायर हो गए थे, वे 20 फीसदी लाइसेंस फीस का पेमेंट करके 31 अक्टूबर तक ऑपरेट कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि महीनों पहले आदेश के बावजूद कई वेंडर्स ने अपनी यूनिट नहीं खोली हैं। इसका कारण लो फुट-फॉल (Low footfall) और कई सामानों की बिक्री पर रोक है।

अधिकारी दबाव ना डालें

वहीं वेंडर्स एसोसिएशन (Vendors associations) ने रेलवे को एक लेटर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि Covid-19 संकट के चलते वे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सर्विस शुरू करने के लिए तैयार नहीं है। वेंडर्स ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्टॉल खोलने के लिए दबाव ना बनाएं। बता दें कि 25 मार्च को देश भर में लॉकडाउन घोषित करने के चलते रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल बंद कर दिए गए थे।

  • Website Designing