रेलमंत्री पीयूष गोयल ने माल ढुलाई करने वालों की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल शुरू किया है। रेल मंत्री ने कहा है कि भारतीय रेलवे एक ऐसे अदृश्य धागे की तरह है जो भारत को एक साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चुनौतीपूर्ण दौर में रेलवे ने देश की आवश्यक आपूर्ति के लिए अपने संकल्प को निभाते हुए राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला को जारी रखा। नया पोर्टल रेलवे के साथ व्यापार को आसान बनाने में लाभदायक होगा। पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में रेलवे परिचालन के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास देखा गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह तैयार है।