नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बंद की गई यात्री गाड़ियां का चरणबद्ध तरीके से परिचालन शुरू किया गया है। इसी कड़ी में 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 22 फरवरी से की जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्वंय इसकी जानकारी दी है। देखें ट्रेनों की सूची:
यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है। pic.twitter.com/MDZwxBG5D6
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 16, 2021