कोरबा (आईपी न्यूज़)। डॉक्टर्स का मत है कि  रैपिड टेस्ट किट की जांच में पॉजिटिव आए मरीज को संदिग्ध माना जाएगा, क्योंकि ये antibodies के पॉजिटिव हैं। RT PCR टेस्ट के बाद ही ऐसे मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं यह स्पष्ट हो सकेगा। लिहाजा सूरजपुर में मंगलवार शाम को मिले 9 केस को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है।

यहां बताना होगा कि कल आईजी, बिलासपुर दीपांशु काबरा ने ट्वीट के जरिए सूरजपुर में 9 और लोगों के पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। श्री काबरा ने आज ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि ये मरीज अभी संदिग्ध है। RT PCR रिपार्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। यानी सूरजपुर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव है और 9 सस्पेक्टेड।

 

  • Website Designing